*प्रधानमंत्री आवास बनी लूट की योजना ले रहे खुलकर भरष्टाचार नगर पंचायत मनासा में *
प्रधानमंत्री आवास बनी लुट की योजना ले रहे खुलकर भ्रष्टाचार
मनासा मनासा नगरपंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे प्रथम नगरीक से लेकर अस्थाई कर्मचारीयो की मिली भगत से मिरा बाई हरिजन के पट्टे पर राधेश्याम हरिजन के खाते मे डाले दो आवास के रु पाच लाख मिरा बाई को किया मृत घोषीत मिरा बाई का नगरपंचायत मे मृत्युप्रमाण पत्र बना दिया मिरा बाई के बैटे हिरालाल के भी आवास के रुपये राधेश्याम के खाते मे डाले व जबरन कामचालू कर दिया यही नही हर एक झोपडी वाले से नगर टेक्स के नाम से पाच हजार से दस हजार वसुल किये जिसकी कोई रसिद नही दी गई और आवास के नाम पर फिर दस से पंद्रह हजार रु लेकर पहले लाऔ पहले पाऔ के तर्ज पर लिये जा रहे वही अगर कोई पुछ ले तो कहागया की ढाईलाख डाल रहै है ईतना भी नही दे सकते अब पहले दो फिर लो वही सगे सम्बंधी परिवार वालो के पक्के मकान होने के बालजुद हाथो हाथ पट्टे जारी कर खातो मे डाल रहे है मोज उडा रहे है करीब करीब आवास योजना मे ३० से ४० लाख का घबन हो चुका है उच्चअधिकारी ईस और ध्यान देकर अभी तक जो भी नगरपंचायत मे काम हुऐ व योजना चलाई जिसकी जाच कराये जिसमे कई सफेद पोसाक बै नकाब होगे
Reviewed by Gsm Dhangar
on
August 28, 2017
Rating:
No comments: