*धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी प्रेम की भावनाबढ़ती है*पिपलिया रावजी में आस्था के साथ हो रही बप्पा की आराधना*
*धार्मिकआयोजनों से समाज मे आपसी प्रेम की भावना बढ़ती है-बोयट*
*पिपलियारावजी मे आस्था के साथ हो रही बप्पा की आराधना*
*मनासा। दस दिवसीय गणेशउत्सव के पाँचवे दिन गुरुवार को ग्राम* *पिपलियारावजी के आजाद मोहल्ले के बड़े राजा विघ्नहर्ताकि गणपति बप्पा की आरती में मनासा पुलिस एसडीओपी रविन्द्र बोयट, थाना प्रभारी आर.सी.दांगी ने अतिथि बतौर शामिल होकर आरती कर आशीर्वाद लिया । आरती पश्चात* *उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए एसडीओपी रविन्द्र जी बोयट ने कहा कि धर्म के प्रति पहली बार गाव में ऐसी आस्था देखकर मन प्रसन्न हो गया । गावो में ऐसे आयोजनों के माध्यम से आज भी एक दूसरे के प्रति आपसी प्रेम की झलक शहरों की बजाय गावो में ज्यादा देखने को नजर आती है। इससे एकता का भाव समाज मे पैदा होता है । साथ ही एसडीओपी बोयट ने सभी से अपने आसपास अपराध की रोकथाम के लिए जागरूक होकर पुलिस को सूचना देने का आव्हान किया । तो थाना प्रभारी आर.सी.दांगी ने कहा कि धार्मिक पांडाल के नीचे सकारात्मक व रचनात्मक कार्यकर्मो का आयोजन होना बेहद की अच्छा कार्य है । जो कार्यक्रम यहां पर हो रहे है ऐसे कार्यक्रम तो शहरों में भी नही देखने को मिलते है । इसके लिए जितनी प्रशंसा यहां के आयोजकों की कि जाए उतनी ही कम है । थाना प्रभारी आर.सी.दांगी ने युवा पीढ़ी से कहा कि आप पढ़ाई करके इस समाज व देश की सेवा के लिए अच्छे पदों पर पहुचे । साथ ही उन्होंने युवाओं से कहा कि सोशल मीडिया पर गलत चीजो की और नही जाते हुए अच्छी अच्छी बातों को सर्च कर उनसे ज्ञान प्राप्त करे । यहां पर बालक बालिकाओ ने भारत सरकार के स्वच्छता मिशन के तहत हर घर मे शौचालय बनाने का संदेश देते हुए स्वच्छता पर एक बेहतरीन नाटक का मंचन किया । तो वही बालिकाओ ने कत्थक नृत्य व गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी । जिस पर एसडीओपी बोयट व थाना प्रभारी दांगी ने बच्चो को 1500 रुपए के नगद पूरुस्कार से सम्मानित किया । वही संभाग स्तर पर कबड्डी में चयन होने पर खिलाड़ी अनिलसिंह राठौड़ व दौड़ में राहुल गुर्जर का माला व नगद राशि से सम्मान किया। अतिथियों का स्वागत बुजुर्गो सहित युवाओ व समिति सदस्यों ने पुष्पमालाओं से किया*।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
August 31, 2017
Rating:
No comments: