विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

*परसो हो सकता है मोदी मन्त्रीमण्डल का फेरबदल**सुधीर गुप्ता बन सकते है राज्यमंत्री*

*परसो हो सकता है मोदी मंत्रिमंडल का फेरबदल*
*सुधीर गुप्ता बन सकते हे राज्यमंत्री*
*झा और अनूप में से एक बनेगा मंत्री*

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मीटिंग के बाद कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे हैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ।कई केंद्रीय मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की तैयारी तो कई मंत्रियों की होगी मोदी सरकार से छुट्टी। यूपी के कई मंत्रियो की छुट्टी हो सकती है जबकि मप्र सहित जिन राज्यो में विधानसभा होने है उनके ज्यादा मंत्री बनाये जा सकते है ।मप्र से तीनमंत्री बनेंगे । इनके लिए राज्यसभा सदस्य प्रभात झा, पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा,सतना सांसद गणेश सिंह,पूर्व केंद्रीयमंत्री प्रहलाद पटेल,जबलपुर सांसद राकेश सिंह,मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता के नाम शामिल है । इनमे से किसके नाम पर मुहर लगती है अभी मंथन चल रहा है ।

सूत्रो के अनुसात फेरबदल में कलराज मिश्रा, राधामोहन सिंह, राजीव प्रताप रूडी और उमा भारती की हो सकती है मोदी सरकार से छुट्टी हो सकती है ।नोएडा से सांसद केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के भी पर काटे जाने की तैयारी चल रही है ।मंत्रीमंडल विस्तार और फेरबदल में कई नये चेहरों को मंत्रीमंडल में मौक़ा देंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ।

आरएसएस कैडर के राम माधव और अमित शाह के ख़ास भूपेंद्र यादव को केंद्रीय मंत्री बनाने की तैयारी चल रही है

कई केंद्रीय मंत्रालयों के विलय में भी जुटी है पीएम मोदी की विशेष टीम ।रेल और हवाईजहाज़ जैसे मंत्रालयों के विलय की तैयारी भी चल रही है ।
सांसद सुधीर गुप्ता मोदी के खास होने व पड़ोसी देशो से अच्छे सम्पर्क होने के कारण उनको भी अवसर मिलने की सम्भावना हे

*परसो हो सकता है मोदी मन्त्रीमण्डल का फेरबदल**सुधीर गुप्ता बन सकते है राज्यमंत्री* *परसो हो सकता है मोदी मन्त्रीमण्डल का फेरबदल**सुधीर गुप्ता बन सकते है राज्यमंत्री* Reviewed by Gsm Dhangar on August 31, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.