विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

*जावद में लक्ष्मीनाथ चोक स्तिथ घाटी वाले राजा गणपति जी का प्रेस क्लब के नवनियुक्त सदस्यों ने महाआरती *

जावद मे लक्ष्मीनाथ चोक स्थित घाटी पर घाटी वाले राजा गणपती जी का प्रेस क्लब के नवनियुक्त सदस्यो ने महाआरती

घाटी वाले राजा गणपतीजी का किया गया बालिकाओ द्धारा आकर्षण श्रंगार

नारायण सोमानी
जावद:: नगर मे लाल बाई फुल बाई माताजी मंदिर के पास कल शनिवार को प्रेस क्लब के सदस्यो ने की महाआरती
मिली जानकारी अनुसार नगर मे लगभग 12 जगहो पर गणेश चौथ के पावन पर्व पर गणपती जी की स्थापना विधी विधान से की गई करिबन 4 वर्ष से लक्ष्मीनाथ चौक स्थित घाटी पर बरसो पुर्व चमत्कारी माताजी लालबाई फुलबाई माताजी मंदिर के पास घाटी के रहवासियो ने गणपतीजी की स्थापना विधी विधान से की
जहाँ दुसरे दिन शनिवार को रात्री 8.10 बजे मुख्यअतिथी के रुप मे जावद प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष जगदीश न्याती कोषाध्यक्ष विकास ओझा सहसचिव दिपेश जोशी (पिन्टु) प्रेस क्लब के प्रवक्ता नारायण सोमानी व युवा पत्रकार आकाश श्रीवास्तव एवम जावद जनपद पंचायत के इंजीनियर अनिल तायडे ने ढोल ढमाको के बीच महाआरती सम्पन्न की
मुख्यअतिथियो को तिलक लगाकर केशरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया
इसके पूर्व सभी मुख्यअतिथियो ने देवो के देव गणपती जी की विधी विधान से पुजा अर्चना की
महाआरती प्रश्चात प्रसाद वितरण किया गया
इस अवसर पर यह थे उपस्थित
रामभरोसे राठी राधेश्याम अग्रवाल राजेंद्र राठी सुधीर अग्रवाल कमल भूतड़ा दिनेश पाठी ओम सोनी शरद काबरा दीपेश पलोड़ राजकुमार राठी गोपाल राठी मनोज राठी  गोपाल राठी मनोज  राठी राजेंद्र तीवारी गोपाल ट्रेलर विनय भूतड़ा  दीपक रांका नंदकिशोर सोनी ओम प्रकाश अग्रवाल  शशांक  कृष्णा कुणाल आर्यन पीयूष केतन दीपक अंकित आदी महिलाए व पुरुष व समिती के सदस्यगण उपस्थित थे
भगवान गणेशजी का रोजाना किया जाता हे अलग अलग श्रंगार
गणपती जी अलग अलग रोज आकर्षण श्रंगार किया जाता हे कल शनिवार को गणपती जी का  ऋषि मुनि के रूप में मोहल्ले की बालिकाओं ने झांकी प्रस्तुत कर आकर्षण श्रंगार किया जो सभी ने मन मोहा आरती प्रश्चात सभी बालिका गरबा नृत्य करती हे

*जावद में लक्ष्मीनाथ चोक स्तिथ घाटी वाले राजा गणपति जी का प्रेस क्लब के नवनियुक्त सदस्यों ने महाआरती * *जावद में लक्ष्मीनाथ चोक स्तिथ घाटी वाले राजा गणपति जी का प्रेस क्लब के नवनियुक्त सदस्यों ने महाआरती * Reviewed by Gsm Dhangar on August 27, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.