*मलहारगढ़ तहसील के दौरे पर आज पूर्व अध्यक्ष युवा महाकुम्भ की तैयारी पर *
मल्हारगढ़ तहसील के दौरे पर आज पूर्व अध्यक्ष
*सीतामउ देव उत्सव को भव्य रूप से मनाया जायेगा*
युवा महाकुम्भ की तैयारी भी शुरू
*महासभा के सभी पदाधिकारियो के मार्गदर्शन में होगा महाकुम्भ*
बूढ़ा । 28 को समाज की आनबान शान को बुलंद करने के लिए समाज के पूर्व अध्यक्ष रंगलाल धनगर आज मल्हारगढ़ तहसील के देवरी 2 बजे रिच्छा 3 बजे 4 बजे लिंबावास 5 बजे बूढ़ा में तहसील की बैठक लेंगे । जिसके बाद आप 6 बजे संजीत 7 बजे झारडा 8 बजे रूपावास 9 बोरखेडी 10 बजे अरनिया होते हुए मल्हारगढ़ ओर बरखेड़ा पन्थ में समाजनो से भेट कर देव उत्सव में अधिक तादात में भाग लेने का आव्हान किया जाएगा । आपके साथ समाज के पूर्व अध्यक्ष दयानंद जी डिगा नंदराम जी पटेल कंवरलाल जी नेता जी झारडा भगवतीलाल पटेल कैलाश पाठोला श्याम धनगर देवरी पंकज धनगर बूढ़ा व् जुझार धनगर मन्दसौर प्रमुख रूप से साथ रहेंगे ।
ढीकोला में 10 बजे
पूर्व अध्यक्ष रंगलाल धनगर आज ढीकोला में 10 बजे समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे और बहार से आने वाले सभी समाजनो से भेट करेंगे ।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
August 19, 2017
Rating:
No comments: