{~100 रुपए लेकर घर से निकली थी बेटी ,फिर 70km दूर ऐसे मिली बाडी |~}
100 रुपए लेकर घर से निकली थी बेटी, फिर 70km दूर ऐसे मिली बॉडी
हमीरपुर के वीरा गांव में एक पुलिया के पास शुक्रवार को प्लास्टिक की बोरियों में एक लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया।
हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले में एक लड़की की हत्या कर शव प्लास्टिक की दो बोरियों में भरकर फेंके जाने का मामला पुलिस के लिये चैलेंज बन गया है। मृतका जालौन के उरई की रहने वाली थी, जो घर से 100 रुपए लेकर सब्जी खरीदने बाहर गई थी। क्या है पूरा मामला आगे पढ़ें...
- हमीरपुर के वीरा गांव में एक पुलिया के पास शुक्रवार को प्लास्टिक की बोरियों में एक लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया था। जरिया थाने की पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मर्च्युरी हाउस में रखवाया था।
- बताते हैं कि डेडबॉडी की शिनाख्त शनिवार को हो गई। जालौन के उरई के जेल रोड के रहने वाले अय्यूब ने उसे अपनी बेटी नेहा बताया। डेडबॉडी की शिनाख्त के बाद इसे पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया जहां तीन डाक्टरों के पैनल ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम किया।
- लड़की को उरई से किडनैप कर यहां करीब 70 किमी दूर लाया गया और हत्या करने के बाद शव दो बोरियों में भरकर फेंका गया था। 20 साल की नेहा के गले और हाथ में चोट के गहरे निशान भी पाए गए हैं। घटनास्थल के पास ही चौपहिया वाहन के टायरों के निशान देखे गए हैं।
- घटनास्थल से थोड़ी दूर मेमोरियल महाविद्यालय है। इस रोड से विद्यालय और आसपास के गांवों के लोग आते जाते हैं।
क्या कहते हैं फैमिली के लोग
- मृतका के पिता अय्यूब ने बताया कि नेहा रोजे से थी, जो 4 दिन पहले 100 रुपये लेकर सब्जी खरीदने घर से बाहर गई थी।
- मेरी बेटी से किसी की कोई रंजिश नहीं थी, फिर इतनी दूर कैसे पहुंची, ये बात समझ नहीं आ रही है।
पेंटिंग से चलता है घर का खर्च
- उनका कहना है कि वो पांच बेटियों और चार बेटों का पिता है। नेहा (20) दूसरे नंबर पर थी। जो रमजान के रोजे भी रख रही थी।
- पूरे परिवार के भरण-पोषण के लिए अयूब पेंटिंग का काम करता है, उसी से घर का खर्च चलता है। नेहा की मौत से परिजन सकते में हैं।
क्या कहते हैं सीओ
- सरीला सर्किल के सीओ योगेश कुमार के मुताबिक, ये मामला हत्या का है, जिसकी जांच कराई जा रही है।
- शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया गया है और स्लाइड भी बनवाई गई है। रिपोर्ट आते ही केस दर्ज होगा। ये केस हमारे लिए भी चैलेंज है कि क्योंकि लाश इतनी दूर मिली है।
No comments: