विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

दूध की टंकियों में भरकर अवेध मादक पदार्थ डोडाचूरा

आज दिनांक 20/6/2017 को थाना मनासा की कंजार्डा पर कार्यवाही।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय तुषारकान्त विद्यार्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश सगर निर्देशन में sdop मनासा रविन्द्र बोयट एवं थाना प्रभारी मनासा आर सी दांगी के  मार्गदर्शन में मुखविर सुचना पर चौकी प्रभारी कंजार्डा asi महेंद्र प्रताप सिंह चौहान व उनकी टीम आर. आर पी सिंह, विजय गुनेरा, गौतम लाल, देवेंद्र सिंह ने हीरो होंडा सीडी डिलक्स क्रमांक mp44 mb 4013 पर सवार बालू पिता कारू उर्फ कालू गुर्जर उम्र 30 साल निवासी बख्तूनी चौकी  कंजार्डा थाना मनासा को मोटर साईकल पर दूध की टंकियों में भरकर अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा जिसका कुल वजन 24 किलो 900 ग्राम कीमती 30 हजार रूपये टंकियो सहित को नाकाबंदी कर रोकने का प्रयास किया जिसने चकमा देखर भागने पर कंजार्ड कस्बे में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।   आरोपी ने उक्त डोडा चुरा वकील पिता सूरजमल बंजारा निवासी ग्राम पोखरदा थाना मनासा से खरीदना बताया जो राजस्थान के किसि तस्कर को देने जा रहा था। जांच जारी है। मामला अनुसंधान में लिया गया।

दूध की टंकियों में भरकर अवेध मादक पदार्थ डोडाचूरा दूध की टंकियों में भरकर अवेध मादक पदार्थ डोडाचूरा  Reviewed by Gsm Dhangar on June 20, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.