(उन्नत तरीके से बकरी पालन का व्यवसायिक द्रष्टिकोण किसान को आर्थिक रूप से सवलंबि बना सकता है विधायक श्री चावला )
*उन्नत तरीके से बकरी पालन का व्यवसायिक दृष्टिकोण किसान को आर्थिक रूप से स्ववलबी बना सकता है--विधायक श्री चावला*
बकरी पालन से आर्थिक सम्रद्धि एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
मनासा।।शनिवार17 जून देश प्रदेश का वातावरण आर्थिक रूप से बिगड़ रहा है किसान कर्जदार बतौर खड़ा है सरकार की जरूरत है किसान को कैसे कर्ज से मुक्त किया जावे जिसके लिए सरकार किसानों को खेती के अलावा नित नये नये प्रयोग कर किसानों को आर्थिक रूप से स्ववलबी बनाने पर कार्यशाला आयोजित कर नये जोश के संचार हेतु किसानों को भी कार्यशाला में अपने अनुभव आपस मे बाटने और बकरी पालन दुग्ध उत्पादन आदि अनुभव अपने किसान भाइयों को बताने और उन्हें अपनाने के लिये प्रेरित किया जाता है उक्त उद्बोधन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला ने पशु चिकित्सा परिसर में कृषि विभाग की आत्मा योजनान्तर्गत बकरी पालन से आर्थिक समृद्धि विषय पर आयोजित कार्यशाला व कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने व्यख्यान देते व्यक्त कर रहे थे।
विधायक श्री चावला ने अपने व्यख्यान में आगे कहते कहा गांव के किसान को तीन सौ पैसठ दिन में से सौ दिन रोजगार मिलता है किसान खेती के साथ बचे समय का सदुपयोग कर पशु पालन दुग्ध उत्पादन कर अपने परिवार को आर्थिक रूप सदृढ़ कर सकता है सरकार पहली कड़ी में दस ग्राम पंचायतों ऋण मुक्त कर अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी है इस कड़ी में सभी ग्राम पंचायतों के रहवासियो को ऋण मुक्त कर सदृढ़ प्रदेश और सदृढ़ भारत बनाने के नक्शे कदम पर चल रही है अब जरूरत है आपके सहयोग की सरकार योजना बनाकर आपके सामने धरातल पर लाती है उसे अपनाकर सफल बनाना आपका कर्तव्य है रास्ते बताये जा सकते है मंजिल उसे ही मिलेगी जो दो कदम आगे बढ़ेंगे।
विधायक श्री चावला ने कार्यशाला में किसान भाइयों से आग्रह किया के आप सभी किसान भाई अपने खेतो में अलग अलग फसलें बोए जिससे प्राकृतिक आपदा में होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकेगा व हमारी फसल का उचित मूल्य भी मिलेगा अब जरूरत है इसे हमे अपनाने की आप सभी इतनी बड़ी संख्या में कार्यशाला में आये है उसी के अनुरूप इसमे बताये उत्पादन बढ़ाने के नये तरीके अपनाये यही इस कार्यशाला की सफलता बयां करेगी।
कार्यशाला को कृषि वेज्ञानिकद्वय डॉ श्याम सिंह सारंज देवोत डॉ पी सी पचौरी पशु चिकित्सक मिलन पाटनी डॉ ऐ आर धाकड़ के साथ ही पशु पालन बकरी पालन व दुग्ध उत्पादन कर कैसे आर्थिक रूप से सक्षम हो सकते है इसके लिये उपस्थित किसानो व बकरी पालन से जुड़ी महिला ने भी अपने विचार व्यक्त कर सम्बोधित किया।
विधायक श्री कैलाश जी चावला के साथ मंडीअध्यक्ष बंसीलाल गुजर मण्डल अध्यक्ष विरमलाल धनगर जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार जनपद सदस्य किशोर पाटीदार जिला पंचायत सदस्य प्रति.पुराल धनगर जनपद सदस्य इंद्रा धनगर मण्डल महामंत्री रामलाल मंडलोई मंचासीन अतिथि थे।
कार्यशाला का संचालन पशु चिकित्सक डॉ राजेश पाटीदार व आभार जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार ने व्यक्त किया
Reviewed by Gsm Dhangar
on
June 17, 2017
Rating:
No comments: