मनासा--ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतिम चरण में क्षेत्र के विधायक श्री कैलाश जी चावला शासन की विभिन्न योजनाओं का पात्र हितग्राहियो को लाभ दिलाने के लिये विधानसभा की माकअप राउंड की ग्राम संसदों के शामिल होकर हितग्राहियो को लाभ व ग्रामवासियो से रूबरू हो रहे है। आज उसी कड़ी में क्षेत्र के विधायक श्री कैलाश जी चावला पड़दा ग्राम संसद में शामिल हुवे ओर शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत ग्राम संसदों में दो सौ पैसठ आवेदन विभिन्न योजनाओं के ग्रामीणो द्वारा दिये गए थे। जांच उपरांत एक सौ बावीस आवेदन विभिन्न योजनाओ में पात्र पाए गये। विधायक श्री चावला ने हितग्राहियो को उनके स्वीकृति पत्र दिए। विधायक श्री चावला ने ग्रामवासियो की आंगनवाड़ी भवन की मांग पर तीन आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किये ग्राम के युवाओं की मांग पर खेल मैदान की स्वीकृति भी प्रदान की। विधायक श्री चावला ने अपने सम्बोधन में कहा मप्र सरकार गरीबो और किसान हितेषी है शिवराज सिंह जी चौहान ने पूर्व में प्राकृतिक आपदा आने पर सरकार के राहत के दरवाजे खोल दिये थे हर नियम को शिथिल कर किसानों पर आई आपदा में साथ रहे और उन्हें मुआवजा के साथ फसल बीमा का लाभ भी दिलाया शिवराज सिंह जी चौहान ने प्रदेश में समाज के अंतिम व्यक्ति को आर्थिक रूप सर सहयोग करते उन्हें शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ देने व प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म करने के उद्देश्य से विगत वर्ष ग्रामोदय से भारत उदय अभियान चलाया जिसके उत्साहजनक परिणाम आये इस वर्ष इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर प्रदेश के हर पात्र हितग्राही को लाभ मिला है। अब आप को भी इसमें सहयोग करना पड़ेगा अपने ग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के स्वच्छता अभियान में जन जागृति लाना अपने घर व आसपास साफ सफाई करने हेतु ग्रामवासियो को प्रेरित करना होगा सरकार के साथ आपके सहयोग की भावना से भारतीयता की भावना की शुरुआत होगी। विधायक श्
मनासा--ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतिम चरण में क्षेत्र के विधायक श्री कैलाश जी चावला शासन की विभिन्न योजनाओं का पात्र हितग्राहियो को लाभ दिलाने के लिये विधानसभा की माकअप राउंड की ग्राम संसदों के शामिल होकर हितग्राहियो को लाभ व ग्रामवासियो से रूबरू हो रहे है।
आज उसी कड़ी में क्षेत्र के विधायक श्री कैलाश जी चावला पड़दा ग्राम संसद में शामिल हुवे ओर शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत ग्राम संसदों में दो सौ पैसठ आवेदन विभिन्न योजनाओं के ग्रामीणो द्वारा दिये गए थे। जांच उपरांत एक सौ बावीस आवेदन विभिन्न योजनाओ में पात्र पाए गये।
विधायक श्री चावला ने हितग्राहियो को उनके स्वीकृति पत्र दिए।
विधायक श्री चावला ने ग्रामवासियो की आंगनवाड़ी भवन की मांग पर तीन आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किये ग्राम के युवाओं की मांग पर खेल मैदान की स्वीकृति भी प्रदान की।
विधायक श्री चावला ने अपने सम्बोधन में कहा मप्र सरकार गरीबो और किसान हितेषी है शिवराज सिंह जी चौहान ने पूर्व में प्राकृतिक आपदा आने पर सरकार के राहत के दरवाजे खोल दिये थे हर नियम को शिथिल कर किसानों पर आई आपदा में साथ रहे और उन्हें मुआवजा के साथ फसल बीमा का लाभ भी दिलाया
शिवराज सिंह जी चौहान ने प्रदेश में समाज के अंतिम व्यक्ति को आर्थिक रूप सर सहयोग करते उन्हें शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ देने व प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म करने के उद्देश्य से विगत वर्ष ग्रामोदय से भारत उदय अभियान चलाया जिसके उत्साहजनक परिणाम आये इस वर्ष इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर प्रदेश के हर पात्र हितग्राही को लाभ मिला है। अब आप को भी इसमें सहयोग करना पड़ेगा अपने ग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के स्वच्छता अभियान में जन जागृति लाना अपने घर व आसपास साफ सफाई करने हेतु ग्रामवासियो को प्रेरित करना होगा सरकार के साथ आपके सहयोग की भावना से भारतीयता की भावना की शुरुआत होगी।
विधायक श्री चावला ने कहा आपकी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दो सौ नब्बे महिलाओं को उज्ज्वला गैस के कनेक्शन वितरित किये जा चुके है।और प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत पिच्यासी आवास स्वीकृत हुवे है प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी दो हजार बावीस तक हर गरीब को खुद की छत देने के लक्ष्य पर कायम है।
विधायक श्री चावला के साथ सरपंच दयाराम खाती मण्डल महामंत्री रामलाल मंडलोई गोविन्द दानगढ़ सुभाष दानगढ़ शंकर धनगर पंच हंसाबाई सीओ डीएस सिसोदिया सहित प्रशासन के अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
June 06, 2017
Rating:
No comments: