(विधायक जगदीश देवड़ा के गुर्गो की नापाक हरकत कलम को दबाने की कोशिश )
*विधायक जगदीश देवडा के गुर्गो की नापाक हरकत*
*कलम को दबाने की कोशिश*
""""""""''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"""""'"'''""""""""""
मन्दसौर ✍ (समरथ धनगर)मल्हारगढ़ विधानसभा में पूर्व मंत्री व् विधायक जगदीश देवड़ा के गुर्गो से ज्यादा परेशान जनता हैं किसी भी काम को लेकर विधायक जगदीश देवड़ा की छवि खराब करने पर आतुर है
जबकि किसी भी गलत कार्यो देवड़ा का कोई सरोकार नही होता है
अभी लगातार दलालो के खिलाफ कलम चल रही है परंतु इन दलालो को ये खबर ऐसी चुभ रही जैसे इनके सीने पर किल ठोक दी है हमारा लगातार लिखना किसी व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं पर विधायक जगदीश देवडा को ऐसे दलालो को दूर रखना चाहिए जिनकी वजह से देवडा की छवि खराब हो रही है ऐसा नही हो की मिशन 2018 में इन दलालो के कर्म आगे आ जाये और विधायक जगदीश देवड़ा को चुनाव हार का मुँह देखना पड़े।
विधायक जगदीश देवडा के अंडल मण्डल कमण्डल की कुछ नापाक कोशिश लगातर कलम को दबाने की चल रही है मण्डल महाशय को खुला चेलेंज की गोली भी चलाना तो सीने पर चलाना हम किसी अंजाम से डरते नही हैं
आप मण्डल महाशय को ये पता नहीं है की आपकी पीठ के पीछे लोग विधायक जगदीश देवड़ा के नाम से पैसे के लेते है और बदनाम विधायक और आप मण्डल महाशय हो जाते है ह
मल्हारगढ़ विधानसभा में जिस प्रकार से सारे काम ठेका पद्दति हो रहे हैं विधायक देवड़ा के आड़ में जो मलाई दलाल चाट रहे हे उनके खिलाफ लगातार कलम चलती रहेगी ।
No comments: