(मनासा प्रेस क्लब अध्यक्ष सहगल व् सचिव कुमावत बने )
*मनासा प्रेस क्लब अध्यक्ष सहगल व सचिव कुुमावत बने*
*भंडारी कोषाध्यक्ष व उपाध्यक्ष सोडानी*
मनासा। रविवार को मनासा प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव होटल संजीवनी मे हुए। जिसमे मनासा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर देशराज सहगल , सचिव पद पर सुरेश कुमावत को सर्वानुमति से चुना गया। साथ ही संरक्षक के रूप मे वरिष्ठ पत्रकार रमेशचंद्र ओझा व सलीम कुरैशी को चुना गया। तो वही उपाध्यक्ष के लिए कैलाश सोडाणी व कोषाध्यक्ष के लिए सुनील भंडारी को भी सर्वानुमति से सभी सदस्यो ने चुना । नवनियुक्त प्रेस क्लब के पदाधिकारीयो का स्वागत किया गया । वही इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रमेशचंद्र ओझा व सलीम कुरैषी का सभी सदस्यो ने माला पहनाकर सम्मान किया। वरिष्ठ पत्रकार ओझा ने कहा कि आाज जो जिम्मेदारी सभी ने मिलकर अध्यक्ष व सचिव के साथ ही अन्य पदाधिकारीयो को दी है आप सभी अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी पुर्वक निभाएं । वही समाचारो के संकलन मे एक दुसरे की मदद भी करे। कार्यक्रम को सलीम कुरैशी ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी प्रेस क्लब के माध्यम से पत्रकारो के हितो के लिए काम करे। वही कुछ ऐसा नवाचार करे जिससे प्रेस क्लब की पहचान बन सके। नवनियुक्त अध्यक्ष देशराज सहगल ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे बखुबी निभाउगा । सचिव सुरेष कुमावत ने कहा कि आप सभी के मार्गदर्शन मे पत्रकारो के मान सम्मान के लिए हमेष काम करूगा। कोषाध्यक्ष सुनील भंडारी व उपाध्यक्ष कैलाश सोडाणी ने भी अपने विचार व्यक्त किए । नवनियुक्त पदाधिकारीयो को पत्रकार दीनबंधु बैरागी , गोपाल जोशी ,कैलाश मंत्री ,
बोहरा , बी. एल. दमामी , रामधन विजयवर्गीय विजय पंवार ,अजय तिवारी, सुरेश उपाध्याय ,कैलाश पुरोहित , संजय व्यास , दिलीप बोराना सहित सभी पत्रकारो ने बधााई दी। कार्यक्रम का संचालन बी. एल. दमामी ने किया व आभार शब्बीर बोहरा ने माना।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
June 05, 2017
Rating:
No comments: