*मन्दसौर विधानसभा में धीरे धीरे राजनीती संक्रिय कांग्रेस से प्रबल उम्मीदवार पूर्व मंत्री नरेंद नाहटा *किसान आंदोलन के मुगालते में नहीं रहे कांग्रेस *सोमिल नाहटा महेन्द्रसिंह गुर्जर मुकेश कला प्रमुख """"""""""""""
*मन्दसौर विधानसभा में धीरे धीरे राजनीती सक्रिय कांग्रेस से प्रबल उम्मीदवार पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा*
*किसान आंदोलन के मुगालते में नही रहे कांग्रेस*
*सोमिल नाहटा , महेंद्र सिंह, गुर्जर , मुकेश काला, प्रमुख*
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
मन्दसौर ✍*(समरथ धनगर की कलम से)* मिशन 2018 को लेकर कांग्रेस भी पूरी सक्रियता के साथ अपने आपको मजबूत मान रही है क्योंकि मन्दसौर में अभी किसान आंदोलन ने पुरे देश को हिला कर रख दिया है जिसका सीधा सीधा लाभ कांग्रेस अपने खाते में डालना चाहती है परंतु अभी भी कांग्रेस के लिए जैसे दिन में खुली आँखों से सपना देखने के समान है कल मन्दसौर जिले के दौरे पर आये कांग्रेस महासचिव व् प्रदेश प्रभारी मोहनप्रकाश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव पूर्व मंत्री व् सांसद कांतिलाल भूरिया के काफिले में जिस प्रकार से कार्यकर्ता कम और नेता ज्यादा थे नेताओ की संख्या 100 से 150 थी अगर एक एक नेता 10 10 कार्यकर्ता भी लाते तो ये संख्या 1000 से 1500 होती तो लगता कि कांग्रेस के राष्ट्रीय व् प्रदेश नेताओ का दौरा जोरदार हो था पर ऐसा नहीं हुवा ये नेता लोग अपने साथ दो तीन कार्यकर्ता लेकर खुद की दावेदारी मजबूत मान रहे हैं इतना गणित लगा कर हमें कोई सरोकार नहीं है परंतु पार्टी के लिए ऐसा होना चाहिए।
मंदसौर विधानसभा का अनुमान लगाया जाये तो पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा प्रमुख दावेदार लग रहे है क्योकि जिस प्रकार नरेंद्र नाहटा की सक्रियता दिख रहे है अब बात करते हे ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष व् पूर्व प्रत्याशी महेंद्रसिंह गुर्जर की आप अपने आप में इतने सन्तुष्ठ है। इनको मालूम की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के के कंधे पर बैठे है अगर बात करे सोमिल नाहटा की तो आप जोशीले भाषणों व् अपने ताऊजी के राजनितिक वारिश के रूप में आप भी विधानसभा का हल्के हल्के मन से विधानसभा का मन बना रहे है अब हम बात पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश काला की आप महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में जोशीले नदाज से दौरे का नेतृत्व करना एक एक पीड़ित परिवार से महाराज को मिलाना आप भी अपनी उम्मीदवारी मन्दसौर से पक्की मान रहे है
इन सबको छोड़े तो कमलनाथ के साथ दो चार सेल्फी से हेमन्त शर्मा भी मैदान में कूदने को आतुर है
No comments: