(विधायक कैलाश जी चावला ग्राम कचोली पहुचे )
मनासा--5 जून ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के माकअप राउंड के अंतर्गत क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कैलाश जी चावला ग्राम कचोरी पँहुचे माँ सरस्वती देवी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पित कर संसद की कार्यवाही आरम्भ की।
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में नोडल अधिकारी द्वारा दिये विवरण अनुसार कुल अड़तालीस सामूहिक व व्यक्तिगत आवेदन अभियान में विभिन्न संसदो आयोजित करने पर प्राप्त हुवे थे। जिनमें से इकतालीस आवेदन का निराकरण किया गया।जिनमे सत्रह नामांतरण आवेदन स्वीकृत हुवे सात पेंशन प्रकरण स्वीकृत दो कर्मकार योजना विवाह सहायता अंतर्गत पच्चीस पच्चीस हजार रुपये स्वीकृत किये गये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत एक आवेदन स्वीकृत हुआ।
विधायक श्री कैलाश जी चावला ने राजस्व विभाग की ओर से उपस्थित पटवारी से अभियान के अंतर्गत स्वीकृत नामांतरण की पावतीया मांगी तो पटवारी द्वारा नही बनाना बताया जिसपर विधायक श्री चावला ने तहसीलदार को निर्देशित करते पटवारी से आज शाम तक स्वीकृत नामांतरण के हितग्राहियो को पावती वितरित कर अवगत कराने के निर्देश भी दिए।
*विधायक श्री कैलाश जी चावला ने उपस्थित सभी स्वीकृत नामान्तरण हितग्राहियो से खड़ा कर पूछा आपसे किसी ने पैसे की मांग तो नही की आपने किसी को पैसे तो नही दिये सभी किसान भाइयों ने शिवराज सरकार का आभार व्यक्त किया*
इस अवसर पर विधायक श्री चावला ने अपने सम्बोधन में कहा ग्रामोदय से भारत उदय ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण में एक मिल का पत्थर साबित हुआ इससे भ्रष्टाचार रोकने में सफलता प्राप्त हुई है ग्रामवासियो को उनके ग्राम में ही आवेदन लेकर निराकरण होना जिससे किसी भी ग्रामवासी के मन मे शंका की भावना उतपन्न न हो और पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ का हकदार बन रहा है।
विधायक श्री चावला ने प्रधानमंत्री आवास के बारे में बोलते कहा पिछली सरकारे विकास का बाजा बजाकर ग्रामवासियो को लाभान्वित न करके अपने अपने वालो का घर भर रही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रण किया है के दो हजार बाविस तक हर भारतीय का अपना घर होगा और उसके परिणाम भी आपके सामने है ग्राम कचोरी में सैतालिस प्रधानमंत्री आवास कुटीर इस वर्ष स्वीकृत हुवे है आप सभी से आग्रह है किसी बिचोलिये के बहकावे में नही आवे आवेदनो की वरीयता अनुसार सभी के आवास स्वीकृत होंगे।
विधायक श्री चावला ने बताया प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आपकी ग्राम पंचायत में पचास गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके है।
आप सभी से आग्रह है शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को ही मिले इसमें आपकी सहभागिता भी जरूरी हो गई है भारत अब विकासशील देशों की श्रेणी ने अपना नाम दर्ज कर चुका है आप भी इसमें सहयोग करे जो शासन की योजनाओं में पात्र नही आते है और किसी योजना का लाभ ले रहे है किसी गरीब हितग्राही का हक छोड़ देवे तभी भारत एक शक्तिशाली देश बनकर उभरेगा इसमें हर भारतीय का कर्तव्य बनता है।
माकअप राउंड की संसद में विधायक श्री कैलाश जी चावला के साथ मण्डल अध्यक्ष विरमलाल धनगर सरपंच श्रीमती जानिबाई राजु मालवीय उपसरपंच मुकेश रावत मंचासीन अतिथि थे।
दिनेश बैरागी दशरथ धनगर प्रभुलाल घनगर कारूलाल रावत राज मालवीय सहित ग्राम कचोरी व आसपास के महिला पुरुष उपस्थित थे।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
June 05, 2017
Rating:
No comments: