( स्कूल चले अभियान का मनासा तहसील में विधायक श्री चावला ने किया शुभारम्भ *)
*स्कूल चले अभियान का मनासा तहसील में विधायक श्री चावला ने किया शुभारम्भ*
मनासा--15 जून बर्डिया माध्यमिक स्कूल में स्कूल चले हम व विकासखण्ड स्तरीय प्रवेशोत्सव का माँ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पित कर नव प्रवेशी बच्चो को तिलक व माला पहनाकर पुस्तको का वितरण क्षेत्र विधायक श्री कैलाश जी चावला ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला ने अपने सम्बोधन में शिक्षको पालको को अपने अपने कर्तव्यों के प्रति जाग्रत रहकर बच्चो का उज्ज्वल भविष्य बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करने का आग्रह किया और कहा आज शिक्षा जीवन की अनिवार्यता बन चुकी है खेती से हम अपने समर्थ परिवार का भविष्य नही बना सकते देश की आबादी निरन्तर बढ़ती जा रही है अपने बच्चो को शिक्षित करने में सरकार का साथ देना पड़ेगा सरकार ने भी कानून बनाकर शिक्षा की अनिवार्यता कर दी है।
श्री चावला ने पालको से कहा आज ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर ग्रामीण क्षेत्रो का मान बड़ा रहे है आप सभी को अपने बच्चो को शिक्षा के प्रति रुचि हेतु प्रेरित करना चाहिये परिवारिक सदस्यों द्वारा उत्साहित बच्चे का आत्मबल बढने में काफी सहायता मिलती है। खाली स्कूल भेज कर अपने कर्तव्य की इति श्री करना अपने बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना होगा। आपका बच्चा स्कूल में क्या शिक्षा ग्रहण कर रहा है उसका भी स्कूल जाकर शिक्षको से जानकारिया साझा करना चाहिए
विधायक श्री चावला ने शिक्षकों को मुखातिब होकर कहा आपको भी आत्म चिंतन कर बच्चो कुम्हार की मांनिद घड़कर प्रतिभाशाली बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए अपने अंदर आत्म चिंतन कर अपने बच्चो को शिक्षित करने में अपना महत्वपुर्ण सहयोग देना चाहिए आप संकल्प करो के आपके स्कूल का रिजल्ट सौ प्रतिशत आये और आपके द्वारा शिक्षत बच्चा आपके नाम की उपलब्धि से जाना जावे देश भक्त नागरिक बनकर देश का भविष्य बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करे। कार्यक्रम में नव प्रवेशी बच्चो के ज्ञान को परखने के लिए विधायक श्री चावला ने पुस्तको का वाचन भी कराया और प्रतिभाशाली बच्चो क् उत्साहवर्धन करने के लिए नगद इनाम देकर उनका उत्साह भी बढ़ाया।
विधायक श्री चावला से ग्रामवासियो व शिक्षण संस्था के अध्यापकों द्वारा स्कूल परिसर में बारिश में कीचड़ होने की शिकायत की जिसपर विधायक श्री चावला ने स्कूल परिसर में तीन लाख रुपये विधायकनिधि से सीसी निर्माण हेतु स्वीकृत किये।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते बताया के मनासा विकासखण्ड में कुल आठ हजार नव प्रवेशी बच्चो ने कक्षा पहली से नोवी कक्षा तक प्रवेशित हुवे जिसमे पहली कक्षा में दो हजार चार सौ छब्बीस छटी कक्षा दो हजार पांच सौ छियानवे व नोवी कक्षा में तीन हजार पांच चालीस बच्चो ने नव प्रवेश किया है चार सौ छियालीस प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल है।विगत वर्ष पांच सौ ईठायासी साइकिल शासन की योजना अनुसार वितरित की गई थी। व शासन की योजना अनुसार पहली कक्षा से आठवीं तक के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है।
शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बीआरसी गंगाधर बसेर ब्लाक शिक्षा अधिकारी अस एल दडिंग सरपंच श्रीमती सन्तोष दिलीप धनगर उत्क्रष्ट प्राचार्य बीएल कुमावत स्कूल स्टाफ व मोहनलाल दुगरता एडवोकेट उपसरपंच बंटी डाबर अमृतराम मंडवारिया राधेशायम धनगर सूरजमल धनगर शिवलाल धनगर भगवान सीहार मन्नालाल शर्मा सालगराम धनगर गोवर्धन लाल सिहार जीवन नुकूम घासीराम धनगर उपस्थित थे।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
June 15, 2017
Rating:
No comments: