राशिफल-21 जून ,बुधवार
राशिफल- 21 जून, बुधवार
मेष (Aries): आज चिंताओं से बचें, चिंता किसी भी चीज़ का हल नहीं है। जीवन में जो गतिहीनता आ गयी थी वह जल्द ही दूर होगी। कहीं कोई गलत निवेश न करें। धन से अधिक स्वास्थ्य की हानि परेशान कर सकती है। आज के दिन कि सफलता के लिये चावल मूंग का दान करे।
वृष (Taurus): आज समय से लड़ने की बजाय अपने आपको परिस्थिति के अनुसार ढालने का प्रयास करें। अपने आत्मविश्वास को बनाये रखें। लक्ष्य को पाने के लिए थोड़ी और मेहनत की आवश्यकता है। आज के दिन की सफलता के लिए गौ माता को पालक खिला कर दिन की शुरुवात करे।
मिथुन (Gemini): आज कार्यक्षेत्र अचानक बाधा उत्पन्न होने के कारण काम का समापन में विलम्ब हो सकता है। जल्दबाजी न करें। अपना फोकस बनाएं रखें और व्यर्थ की चिंताओं से बचें। आज के दिन की सफलता के लिए तुलसी जी मे जल का अर्ध्य दे और परिक्रमा करे
कर्क (Cancer): आज कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमता पर संदेह न करें। आज दूसरों की बातों में न आयें, अपनी सोच और समझ से भी काम लें, ज़रूरी नहीं किसी और की सलाह आपके लिए लाभकारी हो। आज के दिन की सफलता के लिए छोटो बच्चो को अमरुद के फल का दान करे।
सिंह (Leo): आज परिस्थिति जैसा आपने सोचा था वैसी नहीं होगी, इस कारण तनाव बढ़ सकता है। अपने तनाव को कम करें और ईश्वर पर भरोसा रखें की जो हो रहा है वह आपकी भलाई के लिए हो रहा है। आज के दिन कि सफलता के लिये हनुमान चालीसा का सरसो के तेल का दीप जला कर पाठ करे।
कन्या (Virgo): किसी भी लक्ष्य के पीछे भागने की बजाये यह जानने का प्रयास करें की उसे पाने का रास्ता क्या है, उसमे क्या रुकावटें हैं और उन रुकावटों का क्या समाधान है। सोच समझ कर ध्यान से की गयी तैयारी आपके लिए फलदायक रहेगी। आज के दिन की सफलता के लिए मंदिर मे मटके का दान करे।
तुला (Libra): आज का दिन अच्छा रहेगा। जीवन और कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे, इनका भरपूर लाभ उठायें। अपना व्यवहार सहयोगात्मक और विनम्र बनाए रखें। आज के दिन की सफलता के लिए हरे मूंग भगवान गणेश जी को अर्पण करके दिन की शुरुआत करे।
वृश्चिक (Scorpio): आज अपने आप के लिए कुछ समय निकालें। यदि किसी की बात को लेकर कुछ समय से आप तनाव में हैं तो यह समय उस बात को पीछे छोड़ कर वर्तमान में जीने का है। पुरानी बातों को याद करने का कोई लाभ नहीं।आज के दिन की सफलता के लिए पक्षियों को दाना खिलाये।
धनु (Sagittarius): अपने आप की तुलना औरों से न करें। अपनी तुलना औरों से करेंगे तो आज आपका फोकस खराब होगा और इसका असर आपके काम और निजी ज़िन्दगी पर पड़ेगा। आज के दिन की सफलता के लिए प्रातः गायत्री मन्त्र का जाप करके दिन की शुरुआत करे।
मकर(Capricorn): आज अपने काम को लेकर कोई चिंता न करें और न ही किसी की निंदा से प्रभावित हों। जब तक सारी बातें पूरी तरह स्पष्ट न हो जाएं, किसी से कोई बड़ा वादा आज न करें।आज के दिन की सफलता के लिए पितरो की आरधना करके दिन की शुरुआत करे।
कुंभ (Aquarius): आज अपने रिश्तों में जितनी पारदर्शिता बनाये रखेंगे उतना ही उनमे गहराई बढ़ेगी। रिश्ते में कोई कमी नहीं है, केवल अपनी सोच को बदलें। अकारण की चर्चा और कानाफूसी से दूर रहें। आज के दिन की सफलता के लिए काग देवता को खीर खिलाये।
मीन (Pisces): आज पुरानी यादों में न खो कर वर्तमान में रहें। आपको बहुत से नए अवसर मिल रहे हैं जिनसे आपके जीवन में उन्नति होगी। किसी की बात से यदि आप अब भी नाराज़ हैं तो उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। आज के दिन कि सफलता के लिये अनाथाश्रम मे दवाइओ का दान करे।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
June 20, 2017
Rating:
No comments: