विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

[*रोजगार मेला में हुई नोकरियो की बरसात *]

रोजगार मेला में हुई नौकरियों की बरसात

गिरिडीह : जिले के सैकड़ों युवक-युवतियों के लिए गुरुवार का दिन शुभ रहा। बेरोजगारी का दंश झेल रहे इन युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। विभिन्न कंपनियों में इनका नियोजन हुआ। 411 युवाओं का ऑन द स्पाट नियोजन दिया गया।
इसी के साथ इनके चेहरे खुशी से खिल उठे। मौका था श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत जिला नियोजनालय की ओर से आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2017 का। नियोजनालय परिसर में आयोजित रोजगार मेला में जिले भर के बेरोजगार युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नौकरी मिलने की उम्मीद लिए आए सभी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इसी उम्मीद से वे मेला परिसर में लगे कंपनियों के स्टालों में अपनी योग्यता और पसंद के अनुरूप नौकरी के बाबत जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन दे रहे थे। पूरा परिसर युवाओं की भीड़ से भर गया था। मेला का उद्घाटन विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी और नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने किया।
मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार मुहैया करा रही है। युवा नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराकर योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। नप अध्यक्ष ने कहा कि श्रम नियोजन विभाग से युवाओं की बेरोजगारी दूर हो रही है। यहां के कारखानों में स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, इस दिशा में विभाग पहल करे।
साढ़े छह हजार थी रिक्तियां :
जिला नियोजन पदाधिकारी प्रत्युष शेखर ने बताया कि साढ़े छह हजार रिक्तियों के साथ बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों की 28 कंपनियों ने इस रोजगार मेला में भाग लिया, जबकि नियोजन के लिए पांच हजार से अधिक युवक-युवतियां पहुंचे थे। बताया कि विभिन्न कंपनियों में प्रबंधक, लेखापाल, कंप्यूटर ऑपरेटर, चालक, सुरक्षा गार्ड, बीपीओ, इलेक्ट्रिशियन सहित पदों पर 411 युवक-युवतियों का ऑन द स्पाट चयन कर लिया गया, जबकि 585 युवाओं की सूची तैयार की गई है। उन्हें संबंधित कंपनियों में साक्षात्कार एवं अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद नियोजित किया जाएगा।
कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए भी किया प्रेरित :
मेला में युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने वाली कंपनियों और संस्थाओं ने भी स्टॉल लगाया था। इन स्टॉलों में युवक-युवतियों को सरकार की कौशल विकास योजना के तहत दिए जाने वाले विभिन्न तरह के व्यवसायिक प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए इसे प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। नियोजन पदाधिकारी शेखर ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को भी कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ने की योजना है।
इन कंपनियों में हुआ नियोजन :
मेले में आइसेक्ट गिरिडीह, डायनोड सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी गिरिडीह, सीआइएमटी ग्लोबल सर्विसेज गिरिडीह, सीआइएमटी कंप्यूटर एजुकेशन गिरिडीह, ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी गिरिडीह, एक्सलेंस स्टडी सर्किल गिरिडीह, सिटी लूक सैलून गिरिडीह, ¨सह टेलीवेंचर गिरिडीह, एमके इलेक्ट्रिक गिरिडीह, ¨हदूजा ग्लोबल सर्विसेज मोवेन पिक होटल दुर्गापुर, कैप फाउंडेशन गिरिडीह, होप केयर सर्विसेज इंडिया प्राईवेट लिमिटेड पटना, टाटा नगर कोर्णाक सिक्यूरिटी प्राईवेट लिमिटेड जमशेदपुर, एक्वा हेल्थ केयर पटना, कोस्मो केयर पटना, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड जमशेदपुर, शांति ऑटो मोबाइल्स गिरिडीह, वेरिट्स टेक्नोलॉजी पटना, एसआइएस इंडिया लिमिटेड गढ़वा, इंडियाकन एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड गिरिडीह, ट्रिपल कैनोपी सिक्यूरिटी प्राईवेट लिमिटेड, अस्पाइन सिक्यूरिटी मिसफम प्राईवेट लिमिटेड रांची आदि कंपनियों ने भाग लिया था। इन्हीं कंपनियों में युवाओं को नियोजित किया गया। इसके अलावा कौशल विकास प्रशिक्षण को लेकर आइसेक्ट ट्रे¨नग एंड स्कील डेवलपमेंट गिरिडीह, सीआइएमटी लर्निंग व‌र्क्स स्कील इंडिया लिमिटेड आदि ने भी स्टॉल लगाया था।
इनका रहा सहयोग :
रोजगार मेला को सफल बनाने में जिला नियोजनालय कार्यालय के सुमित कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, प्रमोद बेदिया, संतोल कुमार, अर¨वद कुमार राकेश आदि कर्मियों का सहयोग रहा।

[*रोजगार मेला में हुई नोकरियो की बरसात *] [*रोजगार मेला में हुई नोकरियो की बरसात *] Reviewed by Gsm Dhangar on June 15, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.