(पूर्व संसद मीनाक्षी नटराजन ने गांव में लगाई चोपाल ओर जनि किसानो की समस्याएँ)
*पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने गांव में लगाई चौपाल और जानी किसानों की समस्याएं।*
*बूढा घनश्याम पाटीदार*
*गांव बूढा में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने गांव बूढा में 1 चौपाल पर बैठ कर किसानों की समस्याएं सुनी की आखिर क्यों किसान को आंदोलन की आवश्यकता हुई।*
*गांव के किसानों के साथ उनकी फसलो में लगने वाली लागत के मूल्य का आकलन किया और पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों पर लगाये झूठे प्रकरण पर भी चर्चा की गई।*
*मीनाक्षी नटराजन ने बताया कि मुझे बहुत दुख हुआ की किसानों के इस आंदोलन को प्रशासन ने इस प्रकार गलत रूप दिया आज किसान बहुत ही बेबस और लाचार है उसे उसकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है इसलिए किसान को अपने हक़ के लिए आंदोलन किया लेकिन प्रशासन की गलती की वजह से इस आंदोलन ने उग्र रूप धारण किया है जिसकी जांच होना चाहिए*
*कांग्रेस अभी तक इस आंदोलन में कही तक नहीं थी लेकिन इसे प्रशासन ने अपनी गलती छिपाने के लिए इसे राजनीती रूप दिया अब कांग्रेस किसानों के साथ है और अहिंसा के साथ इस आंदोलन को जारी रखा जायेगा और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलवाया जायेगा।*
*इसके बाद आंदोलन में सभी शहीदों को 2 मिनिट का मौन रखकर श्रधांजलि दी ।इस चौपाल में श्यामलाल जोकचंद, कमलेश पटेल मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष , सुरेश खजरानिया सांसद प्रतिनिधि, सुभाष जैन एडवोकेट और गांव के कार्यकर्त्ता और किसान मौजूद थे।*
Reviewed by Gsm Dhangar
on
June 16, 2017
Rating:
No comments: