विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

(मोबाइल छीनने वाले के पीछे भागा फौजी, ट्रेन की चपेट में अाने से मौत )

मोबाइल छीनने वाले के पीछे भागा फौजी, ट्रेन की चपेट में अाने से मौत

चिड़ावा. चिड़ासन निवासी बीस साल के विकास योगी की 9 जून को नासिक (महाराष्ट्र) स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह नासिक स्थित आर्मी कैंप में ट्रेनिंग पूरी कर घर लौट रहा था। प्लेटफाॅर्म पर उसका मोबाइल छीन कर भागे चोर काे पकड़ने वह उसके पीछे दौड़ा तो अनजाने में ही ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी वहीं मौत हो गई। रविवार को उसका शव गांव लाया गया और सैन्य सम्मान से उसकी अंत्येष्टि की गई।
जानकारी के मुताबिक चिड़ासन निवासी रिटायर्ड हवलदार ओमप्रकाश योगी का पुत्र विकास योगी करीब एक साल पहले 25 अगस्त 2016 को सेना में भर्ती हुआ था। वह सेना की वन ट्रेंनिग रेजीमेंट की आर्टिलरी यूनिट में जवान था। महाराष्ट्र के नासिक स्थित आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण पूरा कर विकास 9 जून काे घर लौट रहा था। नासिक रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर एक चोर उनका मोबाइल छीन कर भाग गया। विकास उसके पीछे दौड़ा।

इस दौरान वह ट्रैक पर आती ट्रेन को नहीं देख पाया और चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। विकास की पार्थिव देह रविवार दोपहर उनके पैतृक गांव चिड़ासन पहुंची तो शोक की लहर दौड़ गई। उनकी अंत्येष्टि पूरे सैन्य सम्मान से हुई। निकटवर्ती गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण नम आंखों से लाडले काे अंतिम विदाई देने पहुंचे। विकास की पार्थिव देह लेकर आए उनकी रेजिमेंट के सूबेदार आमोद कुमार, मुकेश कुमार व एसके जानू ने हादसे की जानकारी दी।
चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था विकास

(मोबाइल छीनने वाले के पीछे भागा फौजी, ट्रेन की चपेट में अाने से मौत ) (मोबाइल छीनने वाले के पीछे भागा फौजी, ट्रेन की चपेट में अाने से मौत
)
Reviewed by Gsm Dhangar on June 12, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.