विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

(ग्रामीण प्रतिभाओ का उत्साह बढ़ाने के लिए ग्रामो में खेल प्रतियोगिताओ से प्रतिभा )

ग्रामीण प्रतिभाओ का उत्साह बढ़ाने के लिए ग्रामो में खेल प्रतियोगिताओ से प्रतिभा

मनासा- पड़दा फ्रेंडस व्हालीबाल क्लब द्वारा राज्यस्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का विधायक श्री कैलाश जी चावला के मार्ग दर्शन में आयोजित की गई।
दिनभर चले टूर्नामेंट में सौलह टीमो ने हिस्सा लिया देर रात तक चले टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फोर्ट क्लब बेगू राजस्थान व लिटिल वालीवाल एकेडमी उज्जैन की टीमें फाइनल में पहुची।
फाइनल मुकाबला काफी कश्मकश व रोमांचक चला पांच सेट के मुकाबले को बेगू टीम ने तीन एक से जीत दर्ज कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरित करते क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला ने कहा व्हालीबाल खेलो में शुमार अपना महत्व अलग ही दर्शता है विगत दिनों रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान पड़दा ग्राम के नोजवानो ने पड़दा में व्हालीबाल प्रतियोगिता कराने का आग्रह किया उनके द्वारा बताया के ग्राम की तीसरी पीढ़ी व्हालीबाल खेलते खेलते बड़ी हुई है।
आज छोटे छोटे बालक बालिका स्टेट लेवल तक व्हालीबाल खेल कर  गांव का नाम रोशन कर रही है।
नोजवानो के आग्रह और खेल के प्रति ग्रामीण नोजवानो के खेल के प्रति जोश से उनका आग्रह स्वीकारने में मुझे आज बहुत ही खुशी का अहसास हो रहा है।
फाइनल मुकाबले का रोमांच का अनुभव मुझे काफी रोमांचित कर गया खिलाडी भावना से खेले मैच में उत्कृष्ट खेल का परिचय बेगू के खिलाड़ियों ने दिया आगे इससे भी अच्छा टूर्नामेंट कराने का प्रयास करेंगे। आप सभी ग्रामवासियो व नोजवानो को सफल व्हालीबाल टूर्नामेंट आयोजन की बधाई।
व्हालीबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम को सात हजार सात सौ सित्योत्तर रुपये व शील्ड उपविजेता टीम को पांच हजार पांच सौ पचपन रुपये व शील्ड विधायक श्री चावला व ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने दी।
विधायक श्री चावला ने प्रथम पुरस्कार व द्बितीय पुरस्कार देने वाले पड़दा के धीरज भाई व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बद्रीलाल पटेल को मंच से ग्रामीण प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में अस्सी प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाली बालिकाओ को अपनी ओर से विशेष रूप से बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु *विधायक मेडल व विधायक प्रशंसा प्रमाण- पत्र* प्रदान किये।
विधायक श्री चावला के साथ दयाराम खाती सरपंच मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती छाया गोस्वामी गोविंद दानगढ़ मदनलाल चौहान किशनलाल हरिद्वार भंवरलाल हरिद्वार गोविंदगढ़ राजमल रावत उपसरपंच केसरीमल रावत ईश्वरलाल हिंगवत मुकेश वर्मा मेजर बन्ना मदनलाल हिंगावत वहीद भाई कन्हैयालाल अफसर राधेश्याम बगावत जसवंत सिंह खाती आदि मंचासीन थे।

(ग्रामीण प्रतिभाओ का उत्साह बढ़ाने के लिए ग्रामो में खेल प्रतियोगिताओ से प्रतिभा ) (ग्रामीण प्रतिभाओ का उत्साह बढ़ाने के लिए ग्रामो में खेल प्रतियोगिताओ से प्रतिभा ) Reviewed by Gsm Dhangar on June 04, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.