(*व्रक्षारोपण की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन*)
*वृक्षारोपण की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न*
मनासा--क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला क्षेत्र में हरियाली को विगत वर्ष अपनी भूमिका को लेकर काफी चर्चित रहे विधायक श्री चावला ने विगत वर्ष मनासा विधानसभा में करीब दस हजार पौधे लगवाकर एक मिसाल साबित कर चुके है अकेले मनासा नगर में सात सौ पौधरोपण किये गए जिनमे छह सौ अठारह पौधे जीवित रहकर चल रहे है।
जनपद सभाग्रह में हुई बैठक को सम्बोधित करते क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला ने कहा ग्लोबोल वार्मिंग की वजह से धरती का तापमान काफी बिगड़ गया है विगत वर्ष हमारे सामूहिक प्रयास से क्षेत्र के हर वर्ग ने हमारा हौसला बढ़ाते हुवे क्षेत्र में पौधरोपण कर सहयोग किया था।
विधायक श्री चावला आगे अपने सम्बोधन में कहा भारत धार्मिक परम्पराओ का देश है जिसमे हमारी हर वृक्ष से धार्मिक मान्यता जुड़ी है अब जरूरत है उस परम्परा से जुड़े वृक्षो को जन जागृति लाकर पुनः पौधरोपण की हम सब पुनः अपने लक्ष्य को लेकर समाज और आमजन को साथ लेकर नये जोश से जन जागृति के साथ क्षेत्र में हरियाली लाने के प्रयास को सार्थकता देवे।
वृक्षारोपण एक अभियान को लेकर आयोजित बैठक में विधायक श्री चावला के साथ जिला भाजपा महामंत्री बंसीलाल राठौर नप अध्यक्ष यशवंत सोनी मंडी अध्यक्ष बंसीलाल गुजर रामपुरा नप अध्यक्ष गोविंद सोनी पर्यावरण मित्र मंडल के आनन्द मानावत जिला पंचायत प्रतीनिधि पुरालाल घनगर बीएल बामनिया रामपुरा प्रभारी तहसीलदार सुमन बाथम एसडीओ वन बीपी शर्मा एसडीओ पीडब्लूडी बीएल जगदेव डॉ राजेश पाटीदार सहित व्यापारी प्रतिनिधि मंडल अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
June 15, 2017
Rating:
No comments: