(*योग शिविर 21 जून को अनगढ़ बावजी में गायरी गाडरी समाज का महाकुम्भ *)
*योग शिविर 21 जून को अनघड़ बावजी में गायरी गाडरी समाज का माहकुम्भ*
अनघड़ बावजी हवन के साथ शुरू हुआ चित्तोड़ के आस पास गॉवो में गरदाना बाड़ोली घाटा, उखलिया, बानसेन, पिपलवास,दोतड़ी खेड़ा,गांगा जी का खेड़ा, घोसुण्डा खेड़ा, पार्लिया, सुखवाड़ा,में योग दिवस के लिए संपर्क किया जिसमें बालिकाओं में अत्यंत उत्साह देखने को मिला
योग के माध्यम से गायरी समाज की महिलाओं को संगठित कर के समाज को आर्थिक विकास व मजबूती प्रदान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया
*शिवाज् योग संस्थान जयपुर एवं अखिल भारतीय मेवाडा गायरी महासभा के तत्त्वाधान में* 21 जून को नरबदिया जिला चितौड़गढ़ में विशाल योग शिविर रखा गया है योग शिविर में देश के कोने कोने से गायरी समाज के समाज बन्धु व बहनें आएंगी।
समाज के सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कार्यक्रम को सफल बनावे ।
(*योग शिविर 21 जून को अनगढ़ बावजी में गायरी गाडरी समाज का महाकुम्भ *)
Reviewed by Gsm Dhangar
on
June 17, 2017
Rating:
No comments: