*बिना लक्ष्य के कोई भी आगे नहीं बड़ सकता ,,,श्री पाटीदार *करीअर कांउसलिंग शिवर संपन्न *
*बिना लक्ष्य के कोई भी आगे नही बढ़ सकता,,,श्री पाटीदार*
*चचोर में कॅरिअर काउंसलिंग शिवर संपन्न*
==========≠=≠=========
मनासा निप्र 23/6/17
पहले तो ये तय होना चाहिए की हमको जाना कहां है । हम भेड़ चाल न चल कर भीड़ से हट कर कुछ करे जब तक आप लक्ष्य को निर्धारित नही करेंगे तब तक किसी भी मंजिल पर नही पहुंच सकते कई ऐसे अवसर है जिनको हम अनदेखा करते हैं हर व्यक्ति के अंदर एक प्रतिभा होती है बस उसको पहचान कर बाहर लाने की आवश्यकता है उक्त बात आज शाउमावि चचोर में 10 वी 12 वी के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित मार्गदर्शन शिविर में प्राचार्य श्री बीएल बसेर ने कही बरलाई चचोर देवरान के करीब 150 छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते श्री बसेर ने कृषि का उदाहरण देते हुए कहा कि हम सब किसान के बेटे हैं और बावनी भी हो चुकी है खेत मे फसल बोना है तो तय करना पड़ेगा की क्या बोना है ऐसा नही है कि हम उड़द बोये ओर सोयाबीन काटे यही स्तिथि है आप को कोनसे विषय मे रुचि है आप भविष्य में क्या करना चाहते हैं उसको ध्यान में रख कर अपना विषय चयन करें श्री बसेर ने कई छात्र छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए और उनका मार्गदर्शन किया ।
शिविर को मास्टर ट्रेनर श्री राजेश पाटीदार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जाना कहां है जहां जाना है वही ट्रेन पकड़िए चाहे कितनी भी परेशानी आये मंजिल को पाना है तो संघर्ष करना पड़ेगा आसान तो जिंदगी में कुछ नही है हम खाना भी खाते हैं तो चबाना पड़ेगा श्री पाटीदार ने अपनी चिर परिचित शेली में छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर मार्ग दर्शन दिया शिविर की ओधोगिक प्रशिक्षण संस्था रामपुरा प्राचार्य श्री परमार ने सबोधित करते हुए आईटीआई में कैसे अपना भविष्य बनाये इस पूरे विषय पर प्रकाश डाला ।
पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार सिंह ने आईपीएस आईएएस आईआईटी बैंकिग सेवा में जाने के लिए क्या तैयारी करे जैसे विषय पर छात्र छात्राओं को जानकारी दी शिविर में कई छात्र छात्राएं उपस्तिथ थे कार्यक्रम को प्राचार्य हेमराज शर्मा पूर्व वरिष्ठ अध्यापक श्री बीएल रावत पत्रकार डीके सागर बरलाई प्राचार्य श्री पाटीदार ने भी सम्बोधित किया शिविर में सरपँच प्रतिनिधि श्री चौथमल पाटीदार ,,किशोर पाटीदार परमेश्वर पाटीदार सचिव माधवलाल राठौर के अलावा शाउमावि के सभी शिक्षक गण उपस्तिथ थे
Reviewed by Gsm Dhangar
on
June 23, 2017
Rating:
No comments: