विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

【*~गाड़ी में तेल भरवाने जा रहे है तो जान ले ये नियम ,आज से हो रहे लागु ~*】

गाडी में तेल भरवाने जा रहे है तो जान ले ये नियम, आज से हो रहे है लागु

नई दिल्ली | अभी तक पेट्रोल पम्प पर लागु होने वाले पुराने नियम आज से बदल गए है. आज से कुछ ऐसे नियम लागू हो जायेंगे जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरुरी है. बिना इस जानकारी के अगर आप गाडी में तेल भरवाने जा रहे है तो हो सकता है की आपको कुछ नुक्सान झेलना पड़ जाए. इसलिए हम आपको बताने जा रहे है की आखिर वो कौन से नियम जो आज से लागु किये गए है.
दरअसल 1 मई से सरकारी तेल कंपनियों ने देश के पांच शहरो में एक योजना शुरू की थी.उस समय कहा गया था की अगर यह योजना सफल रही तो इसे पुरे देश में लागु किया जायेगा. वो पांच शहर थे उदयपुर, जमशेदपुर, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापट्टम. इन सभी शहरो में रोजाना के आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम बदले जा रहे थे. चूँकि यह योजना सफल रही है इसलिए इसको पुरे देश में लागू किया जा रहा है.
आज से देश के सभी पेट्रोल पम्प पर रोजाना पेट्रोल के दाम बदले जायेंगे. यह कुछ शेयर मार्किट की तरह होगा. अब कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रूपए की कीमत को देखते हुए पेट्रोल की कीमतों में बदलाव किया जायेगा. इससे पहले यह हर दुसरे हफ्ते किया जाता था. इसके लिए सरकारी उपक्रम की तीनो कंपनियों आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने तैयारिया पूरी कर ली है.
इस बारे में जानकारी देते हुए आईओसीएल ने बताया की अब से आधी रात की बजे सुबह 6 बजे से तेल की कीमतों में बदलाव होगा. यह पेट्रोल पम्प मालिको की मांग पर किया गया है. इसके अलावा रोजाना की कीमतों के बारे में बताने के लिए एक एप (Fuel@IOC) और एक मोबाइल नम्बर जारी किया गया है. अब ग्राहक एप के जरिये या एक एसएम्एस करके तेल की कीमतों के बारे में पता लगा सकते है.
अगर आप एप का इस्तेमाल कर रहे है तो यह आपको आपकी लोकेशन के आधार पर सारे पेट्रोल पम्पस और उन पर ताजा कीमतों के बाए में जानकारी देगी. अगर आप एसएम्एस के जरिये पता करना चाहते है तो इसके लिए आपको RSP लिखकर एक स्पेस के बाद डीलर कोड लिखना होगा और इस संदेश को 9224992249 पर भेजना होगा. इसके अलावा आईओसीएल ने बताया की आईओसीएल के ऑटोमेटेड पेट्रोल पंपो पर कीमतों के बदलाव की सूचना केंद्रीयकृत तरीके से अपडेट होगी, जबकि नॉन-ऑटोमेटेड पेट्रोल पंपो पर बदली कीमतों की जानकारी देने की जिम्मेदारी डीलरों की होगी

【*~गाड़ी में तेल भरवाने जा रहे है तो जान ले ये नियम ,आज से हो रहे लागु ~*】 【*~गाड़ी में तेल भरवाने जा रहे है तो जान ले ये नियम ,आज से हो रहे लागु ~*】 Reviewed by Gsm Dhangar on June 16, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.