(संपादक महासंग नीमच ने कलेक्टर एव एस पी को दिया ज्ञापन |कमलेश जैन को दी श्रधांजलि |)
सम्पादक महासंघ नीमच ने कलेक्टर एवं एसपी को दिया ज्ञापन । कमलेश जैन को दि श्रृध्दानंजली ।
*****************************
*नीमच। मंदसोर जिले के पिपलिया मंडी के नई-दुनिया के प्रतिनिधी कमलेश जैन की अज्ञात हमलावरो ने गोली मारकर हत्या कर दी निरंतर इस तरह घटना का होना पत्रकार परिवार की कलम को कमजोर करने का यह कार्यरता पुर्ण कार्य है। पत्रकारो की जान की सुरक्षा के लिये सरकार अभी भी कोई ठोस कदम नही उठा रही है इस तरह प्रदेश मे हो रहे, कृत्य हत्या, मारपीट, झुठे प्रकरण मे फसाने, जान से मारने की घटना निरंतर जारी है। सम्पादक महासंघ नीमच इन कृत्यो की कड़ी निंदा करता है एवं पत्रकार कमलेश जैन के हत्यारो को गिरफ्तार करने की मॉग कि है सम्पादक महासंघ कै अध्यक्ष भगत वर्मा ने बताया कि ज्ञापन मे शासन से पत्रकारो की सुरक्षा हेतु कानुन बनाने की मॉग कि है।*ज्ञापन मे उक्त घटना के सबंध मे शासन से मागं कि है कि महाराष्टृ शासन कि तरह यहा भी एसा हि कानून बनाया जाए । आज दोपहर एक बजे दोनो अधिकारियो को ज्ञापन दिया गया इसके पहले सम्पादक महासंघ के अध्यक्ष भगत वर्मा , सम्पादक महासंघ के सदस्यो ,विमल जैन ,हेमंत गुप्ता ,हरमोहन योगी ,हेमंत गुप्ता ,मधुसुदन शर्मा ; अजय चोधरी , जे.एस ,सलूजा ,अभय भारव्दाज ,वेनेड़िक कपूर , अविनास जाजपुरिया ,ड़ाक्टर राकेश वर्मा आदि ने दो मिनट का मोन रखकर श्रृधानजंली दी ।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
June 01, 2017
Rating:
No comments: