(sbl के Atm से पैसे निकालने जा रहे हँ तो यह खबर जरूर पड़े आज से नए चार्ज हो गए लागु )
SBI के ATM से पैसे निकालने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, आज से नए चार्ज हो गए लागू
भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर के लिए आज एक बड़ी खबर है। आज से एसबीआई ने अपनी कई सेवाओं पर चार्ज बढा दिया हैं। ऐसे में अगर आप एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें...
ऑनलाइन ट्रांसफर:
अब आईएमपीएस या तत्काल भुगतान सेवा के माध्यम से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए अब रुपये का शुल्क लिया जाएगा। अब 1 लाख तक के एमाउंट के लिए 5 रुपये प्लस सर्विस टैक्स और 1 लाख से 2 लाख रुपये तक पर 15 रुपये चार्ज लागू होगा। वहीं 2 लाख से 5 लाख रुपये के ऑनलाइन फंड ट्रांसफर पर 25 रुपये प्लस सर्विस टैक्स लगेगा।
नोट बदलने पर चार्ज:
बैंक अब कटे फटे और गले नोटों पर आज से चार्ज लागू हो गया है। ऐसे में यदि कोई ग्राहक 20 से अधिक गंदे नोटों का बदलता है तो उसे 2 रुपये से लेकर 5 रुपये तक का चार्ज भुगतान करना होगा। हालांकि इन कटे फटे और गले नोटों की संख्या 20 से ज्यादा होने और उनकी वैल्यू 5000 रुपये से ज्यादा होने पर लागू होगा।
चेक बुक पर चार्ज:
आज 1 जून से एसबीआई चेक बुक के लिए ये चार्ज वसूलेगा। अब 10 पन्ने की चेक बुक के लिए 30 रुपये प्लस सर्विस टैक्स देना होगा। वहीं 75 25 पन्ने की चेक बुक के लिए 75 रुपये प्लस सर्विस टैक्स और 50 पन्ने वाली चेक बुक के लिए 150 रुपये प्लस सर्विस टैक्स देना देना होगा।
एटीएम कार्ड पर शुल्क:
अब एसबीआई आज से डेबिट कार्ड जारी करने के लिए शुल्क वसूलेगा। आज से केवल केवल रुपे क्लासिक कार्ड ही मुफ्त में जारी किए जाएंगे।
कैश विथड्रॉल चार्ज:
बेसिक सेविंग्स बैंक वाले कस्टमर्स को एक महीने में सिर्फ चार बार निकासी की सुविधा निशुल्क होगी। इसमें एटीएम की निकासी भी शामिल है। इससे ज्यादा बार अगर एसबीआई ब्रांच या एटीएम से कैश विथड्रॉल करते हैं तो इसके लिए 10 रुपये प्लस सर्विस टैक्स लगेगा। इसके अलावा अगर किसी दूसरी बैंक से कैश निकालते हैं तो 20 रुपये प्लस सर्विस टैक्स देना होगा।
No comments: