(विधायक श्री कैलाशजी पडदा व् धामनिया ग्राम पंचायत में आज का दौरा)
मनासा--क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विधायक श्री कैलाश जी चावला को पड़दा ग्रामवासियो व धामनिया ग्राम पंचायत के निवासियों ने पड़दा धामनिया मार्ग पर स्टापडेम बनवाने की मांग की विधायक श्री चावला ने भी ग्रामवासियो की पीड़ा को समझा और स्टापडेम हेतु जल संसाधन व आरईएस के अधिकारियो के साथ स्थल निरीक्षण स्वयं साथ जाकर पूर्व में स्थल निरीक्षण किया था।
विधायक श्री चावला स्थल निरिक्षण से सन्तुष्ट नही हुवे तद उपरांत आज विधायक श्री चावला पुनः जल संसाधन के अधिकारियो व आरईएस के अधिकारियों को साथ लेकर पुनः स्थल निरिक्षण किया और आरईएस के अधिकारियों को स्टापडेम का स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर पड़दा के सरपंच दयाराम खाती रावतपुरा सरपंच प्रेमचन्द कीर सुभाष श्रीमाल मण्डल मंत्री गोविंद दानगड़ भाजपा उपाध्यक्ष मदन चौहान मदन हिंगावत रमेश कोला भंवरलाल मालवीय मथरालाल मालवीय सहित पड़दा व धामनिया ग्रामवासी उपस्थित थे।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
June 01, 2017
Rating:
No comments: