(*ज्योतिराज सिंधिया पहुचे किसान आंदोलन के शहीदों के गर दिया परिजनों को न्याय का दिलासा *)
जोतिरादित्य सिंधिया पहुचे किसान आंदोलन के शहीदों के घर दिया परिजनों को न्याय का दिलासा।
बूढा घनश्याम पाटीदार
महाराज जोतिरादित्य सिंधिया आख़िरकार किसान आंदोलन में शहीद हुवे परिवार से मिलने वापस पहुच ही गए पूर्व में भी महाराज ने आने की पूरी कोशिश की लेकिन प्रशासन ने उन्हें मंदसौर नहीं आने दिया था लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज के आने बाद शानिवार शाम को महाराज वापस पहुच ही गए महाराज के आने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तब सभी महाराज के इंतजार करने लगे जहा तक देखा गया ज्यादा संख्या में वहा बीजेपी वाले भी आगे पीछे घूमते दिखे और महाराज के आने का इंतजार भी करने लगे जैसे ही महाराज अपने काफिले के साथ गांव में पहुचे वैसे ही उनके गांव और आसपास के लोगो का ताता लग गया। गांव टकरावद बबलू पाटीदार और चिलोद पिपलिया कन्हैयालाल पाटीदार के घर पहुचकर परिवार को ढांढस बंधाया और आस्वासन दिया की इस मामले की पूरी जांच की जायेगी और दोषी कोई भी अधिकारी हो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा साथ ही चिलोद पिपलिया के किसानों ने मिलकर 1 आवेदन भी दिया जिसमें किसानों को बेवजह परेशान करने और मुकदमा दर्ज करने पर भारी आक्रोश था जिसके लिए 1 ज्ञापन लिखकर महाराज को दिया इस काफिले में मंदसौर नीमच जावरा आदि से भी कई कांग्रेस नेता काफिले के साथ थे ।
No comments: