डा.श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी के बलिदान दिवस पर
मनासा-- डॉ श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार मनासा विधानसभा के चारो मण्डलो में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के जिला पदाधिकारीगण जनप्रतिनिधिगण मण्डल अध्यक्षगण मण्डल पदाधिकारीगण ग्राम केंद्र प्रभारी सहित बूथ लेबल तक के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पृथक पृथक आयोजित बैठकों को क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला की विशेष उपस्थिति में हुई बैठकों में विधायक श्री चावला ने अपने सम्बोधन में कहा के प्रदेश भाजपा से प्राप्त निर्देशानुसार जनसघ से पार्टी पितृ पुरुष नेता डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के स्मरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जावेगा जिसमे सत्ताविस जून से छह जुलाई तक किसान सन्देश यात्रा का आयोजन सन्देश यात्रा हर ग्राम पंचायत में पहुचेगी और किसानों को सरकार की योजनाओ व सरकार द्वारा किसानों को सरकार की उपलब्धियों से रूबरू कराया जावेगा सरकार ने विगत तेरह वर्षो में सिचाईं के लिए पर्याप्त बिजली गांवो को चौवीस घण्टे बिजली गांवो को बिजली किसानों को खेती के लिए समय पर खाद व प्राकृतिक आपदा पर किसानों को नियमो को शिथिल कर फसलों का मुआवजा व बीमे
के नियमो में बदलाव कर फसल बीमे का भुगतान किया ये सब किसान सन्देश यात्रा के माध्यम से गांवो में किसानों को बताया जावेगा।
विधायक श्री चावला ने बताया के सवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की फसलों के मूल्य नियंत्रण के लिए एक हजार रुपये मूल्यस्थनिकरण कोष की स्थापना कर किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य पर उपज का मूल्य किसानों मिल सके।
विधायक श्री चावला आगे बताया एक जुलाई से तीस जुलाई तक नाम जोड़ने के अभियान में भाजपा के बीएलओ टू व ग्राम केंद्र प्रभारियों अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते प्रत्येक मतदान केंद्र में युवा मतदाताओं के नाम जुड़वाने का कार्य करेंगे।
दो जुलाई को समयदानी कार्य योजना अनुसार हर ग्राम पंचायत पर वृक्षारोपण कर पंडित दीनदयाल उपवन बनाया जाकर उसमे पौधरोपण किया जावेगा।
छब्बीस जून को शाम छह बजे जन जागरण रैली निकाली जावेगी।
छह जुलाई को डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती पर सरकारी अस्पतालों में फल वितरण किया जावेगा।
विधायक श्री चावला ने मण्डलो की बैठकों में बताया के मनासा विधानसभा में दो रथ किसान सन्देश यात्रा के लिए बनाये जावेंगे जिसकी यात्रा हर दिन छह से सात पंचायतो में भ्रमण होगा रात्रि विश्राम पश्चात अगले दिन अगली पंचायतो में निरन्तर भ्रमण करेगा।
किसान सन्देश यात्रा के प्रभारियों की नियुक्तियां की गई प्रतिदिन अलग अलग प्रभारीयो को किसान सन्देश यात्रा का प्रभार सोपा गया।
पृथक पृथक बैठकों में विधायक चावला के साथ विधानसभा प्रभारी सुनील यजुर्वेदी जिला महामंत्री बंसीलाल राठौर जिला उपाध्यक्षद्वय पुष्कर झवंर राजेश लड़ा मंडी अध्यक्ष बंसीलाल गुजर मण्डल अध्यक्षद्वय शंकरलाल मालवीय विरमलाल धनगर अजय तिवारी राकेश जैन नप अध्यक्ष यशवन्त सोनी रामपुरा नप अध्यक्ष गोविंद सोनी जिला मंत्रीद्वय श्रीमती टीना सोनी प्रहलाद पाटीदार जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष भगतराम पाटीदार जनपद अध्यक्ष गंगाराम कछावा उपाध्यक्ष गोपाल पंजाबी जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार जिला पंचायत प्रति पुरालाल धनगर भाजपा मंडल प्रभारी कैलाश आगार मण्डल महामंत्रीद्वय केजी पाटीदार अनिल पाटीदार अजय विश्वास जोशी भगतराम खटीक सहित भाजपा के पार्षदगण बीएलओ मण्डलो के पदाधिकारीगण सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
June 23, 2017
Rating:
No comments: