विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

(पत्रकार की हत्या का रतलाम में अनूठा विरोध )

 पत्रकार की हत्या का रतलाम में अनूठा विरोध  

-मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक को कोरा ज्ञापन 

रतलाम(निप्र)। मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में बुधवार रात पत्रकार कमलेश जैन की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में पत्रकार जगत आक्रोशित है। पत्रकारों ने अपने आक्रोश की अभिव्यक्ति मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम कोरा ज्ञापन देकर की।

 यह ज्ञापन गुरूवार को अपर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए। मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक के नाम भेजे गए इस ज्ञापन में पत्रकारों ने सिर्फ एक शब्द-निशब्द लिखा और आपातकाल के दौरान जताए गए विरोध की याद दिला दी। 

पत्रकारों के प्रदर्शन का नेतृत्व  मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी,रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, सचिव अरूण त्रिपाठी ने किया। उन्होंने बताया कि पत्रकार कमलेश जैन की हत्या मध्य प्रदेश सरकार के मुंह पर तमाचा है। श्री जैन ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पहले ही सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। प्रदेश में भी लंबे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की जा रही  है, लेकिन सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है। अपनी सुरक्षा के लिए पत्रकार कई बार ज्ञापन दे चुके है। एक संजीदा पत्रकार की हत्या के बाद सरकार को उसकी गलती का अहसास दिलाने के लिए बिना कुछ लिखे बहुत कुछ कहने का प्रयास किया गया है। ज्ञापन देने से पूर्व न्यायालय तिराहे से रैली निकाली गई। इसमें शामिल पत्रकारों ने जोरदार नारेबाजी कर शासन व प्रशासन को कोसा। उन्होंने कमलेश जैन के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं उनके परिवार को हरसंभव मदद देने की मांग भी की। इस दौरान मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष ऋषिकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश जैन, रतलाम प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष  राजेश मूणत, उपाध्यक्ष सुशील खरे, सहसचिव सौरभ कोठारी, कार्यसमिति सदस्यों के साथ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य व प्रेसक्लब के सदस्यगण मौजूद थे

(पत्रकार की हत्या का रतलाम में अनूठा विरोध ) (पत्रकार की हत्या का रतलाम में अनूठा विरोध ) Reviewed by Gsm Dhangar on June 04, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.