विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

(*डी आईजी विकास वैभव का कहर जारी ,8 को किया निलंबित,पुलिस वाले ऐसे काम रहे थे रूपये *)

डीआईजी विकास वैभव का कहर जारी, 8 को किया निलंबित, पुलिस वाले ऐसे कमा रहे थे रूपये

वैसे तो वसूली की घटनाएँ हर हाइवे पर चलती रहती है लेकिन अब भागलपुर में ये सब नहीं चलेगी. पटना के पूर्व एसएसपी और भागलपुर डीआईजी विकास वैभव ने ट्रक वालों से रूपये तसिलने वाले आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों से वसूली करते पकड़ गए फिर जिस लड़के के इसकी शिकायत की उसको धमकाया भी लेकिन युवक ने सभी का ऑडियो और विडियो बना कर एसएसपी और डीआईजी को भेज दिया इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को डीआइजी विकास वैभव ने निलंबित कर दिया है.
घटना भागलपुर के विक्रमशिला पुल की है जहाँ पर ट्रक ड्राइवरों से कुछ पुलिस वाले वसूली कर रहे थे. घटना का वीडियो बना एक युवक ने उसे डीआइजी और एसएसपी को भेज दिया. डीआइजी ने मामले की जांच के निर्देश दिए. इस बीच वसूली का वीडियो देने वाले युवक को डीआइजी ऑफिस में तैनात एक सिपाही रूपेश कुमार ने फोन कर धमकाया. युवक ने इसकी जानकारी भी बातचीत की रिकार्डिंग के साथ डीआइजी को दे दी.

डीआइजी ने ऑफिस के सिपाही रूपेश कुमार सहित वसूली करने वाले सभी आठ पुलिसकर्मियों की पहचान करा उन्‍हें निलंबित कर दिया. डीआइजी ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डीएसपी की जांच में पीरपैंती थाने के दारोगा उस दौरान ड्यूटी पर रहे गजेंद्र सिंह की गतिविधि को संदिग्ध माना गया है. डीएसपी ने मामले की जांच कर एसएसपी को रिपोर्ट सौंप दी है.
ये हैं निलंबित पुलिसकर्मी: गजेंद्र सिंह (पीरपैती थाना), सुरेश प्रसाद रजक (मिर्जाचौकी बैरियर), पवन कुमार (मिर्जाचौकी बैरियर), राजाराम (टीओपी, विक्रमशिला पुल), कुन्दन कुमार (टीओपी, विक्रमशिला पुल), रंजीत कुमार (टीओपी, विक्रमशिला पुल), ओम प्रकाश साह (टीओपी, विक्रमशिला पुल)
और मो. रज्जाक (टीओपी, विक्रमशिला पुल)

(*डी आईजी विकास वैभव का कहर जारी ,8 को किया निलंबित,पुलिस वाले ऐसे काम रहे थे रूपये *) (*डी आईजी विकास वैभव का कहर जारी ,8 को किया निलंबित,पुलिस वाले ऐसे काम रहे थे रूपये *) Reviewed by Gsm Dhangar on June 17, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.