(एस डी एम वंदना मेहरा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा )
मनासा । पत्रकार कमलेश जैन की हत्या के विरोध में मनासा के पत्रकारों ने एसडीएम वंदना मेहरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग के साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की । पत्रकारों ने डाक बंगले से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुचे । जहा पर एसडीएम मेहरा को ज्ञापन सोपा गया । ज्ञापन में लिखा कि कमलेश जैन के हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए । पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि हत्यारो की गिरफ्तारी 8 दिवस में नही की तो पत्रकारो शांति पूर्ण तरीके से चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही । ज्ञापन का वाचन तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष बी एल दमामी ने किया । इस दौरान पत्रकार सलीम कुरेशी , शब्बीर बोहरा , गोपाल जोशी ,सुनील यजुर्वेदी नगर प्रेस क्लब अध्यक्ष रामधन विजयवर्गीय,देसराज सहगल कैलाश मंत्री विजय पंवार, जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला उपाध्यक्ष संजय सहगल , अजय तिवारी, राकेश गौतम, , पंकज मालिक, किशोर जोलानिया, संजय व्यास कैलाश सोडानी सहित पत्रकार साथी मौजूद थे।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
June 01, 2017
Rating:
No comments: